Aanand pilaniya

बेधड़क इंडिया. सुजानगढ़. यूथ कांग्रेस के विधानसभा अध्यक्ष आनन्द पिलानिया ने गुरुवार की शाम कांग्रेस की प्राथमिक सदस्यता और यूथ कांग्रेस अध्यक्ष पद से इस्तीफा देकर चुनावों से पहले बड़ा धमाका कर दिया। इस दौरान पिलानिया ने विधायक पर अनदेखी के आरोप लगाए। उन्होंने विधायक मनोज मेघवाल को कमजोर नेता बताते हुए कहा कि उनकी टीम के सीनियर नेता युवाओं को आगे नहीं आने देना चाहते। युवाओं की आवाज नहीं सुनी जाती।

गोपालपुरा के पिलानिया ने कहा कि उनके पुरखों ने कांग्रेस को सींचा, लेकिन विधायक की कमजोरी से वे आहत हुए। पिलानिया ने कहा किसान कौम दबाव में काम नहीं करती। युवाओं और साथियों से बात कर जल्दी ही कोई बड़ा निर्णय लूंगा। पिलानिया ने कहा कि सुजानगढ़ को जिला बनाने के लिए उनके साथियों ने भी संघर्ष किया था। आचार संहिता लगने से ठीक पहले जिले की घोषणा एक लॉलीपॉप थी। बता दें कि पिलानिया 2015-16 में एनएसयूआई के समर्थन से सुजला कॉलेज के प्रेसिडेंट बने थे। वहीं फरवरी में हुए चुनाव में यूथ कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष चुने गए थे। उन्होंने 6 हजार में से 4 हजार 489 वोट मिले थे।

Previous articleकिसने कर ली अचानक कांग्रेस ज्वॉइन?
Next articleभाजपा प्रत्याशी का कहां हुआ जोरदार स्वागत, समर्थन का निर्णय

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here