
बेधड़क इंडिया. सुजानगढ़. विधानसभा चुनाव को लेकर शनिवार शाम गांव गोपालपुरा में बैठक हुई। बैठक में राजपूत समाज सहित अनेक समाज के सैंकड़ों लोग मौजूद थे। हाईकोर्ट के रिटायर्ड जज करणीसिंह राठौड़ व उनकी टीम ने भाजपा के पक्ष में वोट डालने की अपील करते हुए भाजपा को मतदान करने का निर्णय लिया।
इस दौरान भाजपा प्रत्याशी संतोष मेघवाल का सम्मान किया गया। संतोष मेघवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश का मान सम्मान बढ़ाया है। साथ ही महिलाओं के लिए राजनीति में आरक्षण देखकर साबित किया है कि भारतीय जनता पार्टी सबका साथ विकास सबका विश्वास मैं विश्वास करती है। बैठक में रतनिसंह सांडवा, गोपाल शर्मा, पूर्व सरपंच रूपाराम खीचड़, मानजी कुमार, परसाराम माली, भंवराराम पिलानिया, नरसाराम नायक, मुन्नाराम नायक, मूलाराम मेघवाल, ओमप्रकाश, राजकुमार बागड़ा, अजीतसिंह गनोड़ा, इंद्रसिंह सुजानगढ़, प्रदीपसिंह पार्वतीसर, सुरेंद्र सिंह बोबासर, लालसिंह डूंगरास, नोपसिंह डूंगर बालाजी सहित अनेक लोग मौजूद थे।