
बेधड़क इंडिया. सुजानगढ़. आरएलपी की ओर से बुधवार देर रात को जारी सूची में सुजानगढ़ विधानसभा से बाबूलाल कुलदीप को टिकट दी गई। टिकट मिलने के बाद गुरुवार को सालासर में सिद्धपीठ बालाजी महाराज में पूजा-अर्चना के बाद वे काफिले के साथ सुजानगढ़ पहुंचे।
रास्ते में गांवों में जगह-जगह बाबूलाल कुलदीप का स्वागत किया गया। शहर में भोजलाई चौराहे पर जेसीबी से फूल बरसाए गए। डीजे व गाड़ियों के काफिले के साथ शहर में जुलूस निकाला। गणेश मंदिर तक जुलूस पहुंचा। बाबूलाल कुलदीप ने कहा कि पार्टी सुप्रीमो हनुमान बेनिवाल ने उन पर विश्वास जताकर टिकट दी है। उनके विश्वास को पूरा किया जाएगा। सर्वसमाज के साथ वे चुनाव मैदान में उतरे है। प्रत्याशी बाबूलाल ने भाजपा और कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि दोनों पार्टी ने सिर्फ देश को लूटने का काम किया है। आरएलपी से बाबूलाल कुलदीप की सुजानगढ़ में एंट्री के बाद सुजानगढ़ में चुनावी माहौल पूरा तैयार हो चुका है।
जानिए कौन है बाबूलाल कुलदीप

बाबूलाल कुलदीप दो सालों से आरएलपी से जुड़े हुए है। पहले बाबूलाल कांग्रेस मे थे। कैबिनेट मंत्री मा. भंवरलाल मेघवाल के करीबी थे। उनके देहांत के बाद उन्होंने कांग्रेस का दामन छोड़ दिया। बाबूलाल कुलदीप नगरपरिषद के उपसभापति और कार्यवाहक सभापति भी रह चुके हैं। तीसरी बार पार्षद बने। पत्नी भी पार्षद है। 49 वर्षीय बाबूलाल ने बीए शिक्षित है। सन 1998 से राजनीति में सक्रिय है। बाबूलाल कुलदीप के आरएलपी से मैदान में आने के बाद अब सुजानगढ़ का चुनाव त्रिकोणीय संघर्ष की ओर जाता नजर आ रहा है।
