Sujangarh mla

बेधड़क इंडिया. सुजानगढ़. विधायक मनोज मेघवाल ने शुक्रवार को गांव परावा, जीली व मूंदड़ा में विकास कार्यों का लोकार्पण व शिलान्यास किया। परावा में स्वच्छता व पानी निकासी के लिए इंटरलॉकिंग सीसी ब्लॉक सड़क निर्माण कार्य, नवक्रमोन्नत राउमावि परावा व नवनिर्मित विज्ञान कक्ष का उदघाटन किया।
जीली में विधायक मद से 30 लाख रुपए से बरसाती पानी निकासी व स्वच्छता के लिए इंटरलॉकिंग सीसी ब्लॉक सडकों के निर्माण कार्य, 1.59 करोड़ रुपए की लागत से बनी जीली से उड़वाला फांटा तक 5.300 किमी सड़क निर्माण कार्य का लोकार्पण किया। नवक्रमोन्नत राउप्रावि मंगलवासी का उदघाटन, राउमावि जीली में एक कमरा मय बरामदा, टीन शैड, मुख्य प्रवेश द्वार व सीसी सडक निर्माण कार्य, भारत निर्माण राजीव गांधी केंद्र जीली में निर्माण मय चारदीवारी ऊंची उठाने व प्रवेशद्वार निर्माण कार्य का लोकार्पण किया। राउमावि मूंदडा में तीन कक्षा-कक्ष के निर्माण कार्य का लोकार्पण किया। कार्यक्रम में विद्याधर बेनीवाल, गणेश ढाका, रामेश्वरलाल सारण, जगदीश सिंवल, हरदेवाराम बांगड़ा, प्रेमसिंह भाटी, रामकुमार इशरावा, पप्पू इशरावा, मनसुख गोदारा, अमरसिंह पूर्व, सुखेंद्र घोटिया, मदन सोनी आदि उपस्थित थे।

Previous articleशादी के 20 साल बाद घर में गूंजी किलकारी, घर में जश्न
Next articleसाढ़े पांच साल पुराने हत्या के मामले में भतीजे को आजीवन कारावास

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here