
नामांकन के बाद शहर में निकाला जुलूस, रतनगढ़ प्रत्याशी गोदारा भी रहे शामिल
बेधड़क इंडिया. सुजानगढ़. कांग्रेस प्रत्याशी विधायक मनोज मेघवाल ने बुधवार को रिटर्निंग अधिकारी के समक्ष नामांकन दाखिल किया। बाद में जय निवास से मुख्य बाजार होते हुए एनके लोहिया स्टेडियम तक जोरदार रैली निकाली। रैली में हजारों लोग शामिल हुए। रैली का जगह जगह लोगों ने स्वागत किया। इस दौरान कई डीजे साथ चल रहे थे, जिन पर कांग्रेस कार्यकर्ता नाच रहे थे।

घंटाघर के पास आतिशबाजी भी की गई। जनसभा में विधायक मनोज मेघवाल ने कहा कि कांग्रेस सरकार में सीएम गहलोत ने एक से बढ़कर एक जनकल्याणकारी योजनाएं दी। ये देश की पहली सरकार थी, जिसने गारंटी के साथ योजनाओं की घोषणा की है। मेघवाल ने कि उन्होंने अपने ढाई साल के कार्यकाल में विकास को एकमात्र ध्येय बनाकर काम किया। रैली को कांग्रेस जिलाध्यक्ष इंद्राज खीचड़, रतनगढ़ कांग्रेस प्रत्याशी पूसाराम गोदारा, देवस्थान बोर्ड के अध्यक्ष भंवरलाल पुजारी, सभापति नीलोफर गोरी, गोपालपुरा सरपंच सविता राठी, राधेश्याम अग्रवाल, क्रय-विक्रय सहकारी समिति अध्यक्ष नरपत गोदारा, धर्मेंद्र कीलका, दीवानसिंह भानीसरिया, पूर्व सभापति सिकन्दर अली खिलजी, शहर ब्लॉक अध्यक्ष प्रदीप तोदी, शहर अध्यक्ष रामावतार मंगलहारा, इदरीश गोरी ने भी संबोधित किया। सभा में पवन तोदी, कन्हैयालाल माली, बजरंग सेन, मुकुल मिश्रा, रामप्रसाद दूसाद, मनसुख गोदारा, विद्याधर बेनीवाल, विकास सहारण, फारूख भुट्टा, एडवोकेट निरंजन सोनी, सूरजाराम ढाका, सौरभ पीपलवा, हितेष जाखड़, कन्हैयालाल शर्मा, नरेंद्र बेनीवाल, अजय ढेनवाल, पार्षद तरुण सियोता, अमजद खान, मोहनलाल मेघवाल, गणेश ढाका, आनंद मांडिया, सुनीता रावतानी, उषा बगड़ा, सरला पांडे सहित दर्जनों पदाधिकारी मंच पर मौजूद रहे। संचालन उपसभापति अमित मारोठिया ने किया।
