नया बास में विधायक व कांग्रेस प्रत्याशी मनोज का सम्मान समारोह
बेधड़क इंडिया. सुजानगढ़. विधानसभा चुनाव के साथ ही शहर-गांवों में नुक्कड़ सभाएं शुरू हो चुकी है। रविवार देर शाम नया बास स्थित टीकमचंद जांगिड़ के नोहरे में नया बास के समस्त कांग्रेस कार्यकर्ताओं की ओर से कांग्रेस प्रत्याशी व विधायक मनोज मेघवाल के समर्थन में सभा कर उनका सम्मान किया। इस दौरान एक दर्जन युवाओं ने कांग्रेस की रीति-नीति और विकास कार्य देखकर कांग्रेस का दामन थामा।

सभा में विधायक मनोज मेघवाल ने पार्टी की रीति-नीति व किए गए विकास कार्यों की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि छोटे से कार्यकाल में उनसे जो हो पाया वो किया। आगे भी निरंतर वे इससे बेहतर काम करेंगे। विधायक मनोज मेघवाल के आगमन पर नंदकिशोर गोदारा, रोहित बागड़ा द्वारा विधायक का माला व साफा पहनाकर अभिनंदन किया। सभा में नगरपरिषद सभापति निलोफर गौरी ने कहा कि कांग्रेस ने बिना भेदभाव के शहर में सभी जगह विकास कार्य करवाए है। मंच पर उपसभापति अमित मारोठिया, शहर ब्लॉक अध्यक्ष प्रदीप तोदी, नगर अध्यक्ष रामोतार मंगलहारा, श्रीराम भामा, सौरभ पीपलवा, डॉ. सरोज छाबड़ा व अनिल मिश्रा ने विचार व्यक्त किए। इस दौरान जितेंद्र बागड़ा, गोपाल बिहाणी, नरेंद्र दाधीच, हिमांशु घासोलिया, आशीष सैन, जयशंकर शर्मा, नारायण गोदारा, मनीष दाधीच, मोहित शर्मा, नारायण बिहाणी, शाकंभरी बिहाणी आदि ने कांग्रेस ज्वाइन किया। इस दौरान पवन बिहानी, चैनरूप गुर्जर, कपिल अरोड़ा, नानूराम खोड़, गोपाल गुर्जर, हंसराज प्रजापत, दिनेश तंवर, रिजवान कुकड़ा, मुकुल मिश्रा, बजरंग सैन, खड़कसिंह बांठिया, जगदीश सैन, छोटूराम पोसवाल, सुरेंद्र दईया, सुमित शर्मा, मयंक त्रिवेदी, राहुल जांगिड़, कमन नयन तोषनीवाल, मनोज मित्तल, किशोर गुर्जर, मूलसिंह चौहान आदि उपस्थित थे। संचालन कर रहे सुनील जैन सडूवाला ने कहा कि विधायक ने सिर्फ दो-ढाई साल के भीतर अभूतपूर्व विकास कार्य करवाकर इतिहास रचा है।