गोपालपुरा में खुदाई में निकली जैन संप्रदाय से जुड़ी भगवान की प्राचीन मूर्ति
बेधड़क इंडिया. सुजानगढ़. गांव गोपालपुरा में रविवार को जमीन में दबी भगवान की एक प्राचीन मूर्ति मिली है। संगमरमर निर्मित मूर्ति निकलने पर सभी अचंभित रह गए। घटना रविवार दोपहर की बताई जा रही है।

dd

dd

बड़ी बात ये है कि क्रेशर संचालक गंगासिंह ने बताया उनके यहां पाइप लाइन खुदाई का काम चल रहा था। इस दौरान उनके साथ शिवराजसिंह, नोरतन स्वामी, सुरजीतसिंह व संजयसिंह ने अचानक दबी मूर्ति देखी। बाद में पुलिस को मामले की सूचना दी गई। गंगासिंह ने बताया कि मूर्ति को लेकर कहा कि अगर किसी संप्रदाय के भगवान की ये मूर्ति सिद्ध होती है तो वे स्थापित करवाएंगे। अन्यथा वह स्वयं रखना चाहते है। क्योंकि 20 सितंबर 2023 को ज्योतिषचार्य सुरेंद्र नामदेव ने उन्हें भविष्यवाणी कर बताया था कि मार्च 2024 में उनके साथ कोई चमत्कारी घटना होगी। तभी ये मूर्ति उनके सामने निकली। ऐसे में वे चाहते है कि मूर्ति की सेवा कर पाऊं। बता दें कि गोपालपुरा में मसी माता मंदिर के पास पाइप लाइन को लेकर चल रही खुदाई के दौरान ये मूर्ति मिली थी। मूर्ति को सुरक्षित निकालने के बाद सदर थाना पुलिस को सूचना दी गई। सीआई सुखराम चोटिया ने मौके पर पहुंचकर मूर्ति को सम्मान पूर्वक थाने में सुरक्षित रख लिया है। सीआई सुखराम चोटिया ने बताया कि मूर्ति को सुरक्षा की दृष्टि से थाने में रखा है। प्रशासन व पुरातत्व विभाग को सूचित कर दिया है।

murti

 

Previous articleदूल्हे सुनील ने अनूठी मिसाल पेश कर दिया संदेश

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here