
बेधड़क इंडिया.सुजानगढ़. भाजपा के बागी होकर निर्दलीय चुनाव लड़ रहे रिटायर्ड आईएएस राजेंद्रकुमार नायक ने चुनाव प्रचार-प्रसार का अनूठा तरीका अपनाया। मंगलवार को मलसीसर गांव में ऊंट पर बैठकर प्रचार-प्रसार करने के बाद सुजानगढ़ शहर में भी इसी अंदाज में ऊंट पर बैठकर जनसंपर्क किया। इस दौरान नायक ने अपना चुनाव चिन्ह बल्ला भी साथ रखा। मलसीसर में राजेंद्र कुमार नायक का स्वागत किया गया। ऊंट पर शुरू हुई रैली गोगामेडी से रवाना हुआ। लोगों ने फूल मालाओं से उनका स्वागत किया। उन्होंने कहा कि वे एक निर्दलीय प्रत्याक्षी के रूप में आप लोगो से वोट मांगने के लिए आए है। विश्वास दिलाता हूं में आपके एक एक वोट को कर्ज चुकाऊंगा।