आक्रोश: विधानसभा चुनाव में समाज के युवा नेता की छवि खराब करने के लिए रच रहे साजिश, नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ के खिलाफ भी नारे
बेधड़क इंडिया. सुजानगढ़. जाट समाज ने गुरुवार शाम पुराने बस स्टैंड पर कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंदसिंह डोटासरा के खिलाफ ईडी की कार्रवाई के विरोध में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला जलाया। प्रधानमंत्री के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई। प्रदर्शनकारियों ने कहा कि विधानसभा चुनाव में जानबुझकर उनके समाज के नेता की छवि खराब करने का किया जा रहा प्रयास अब बर्दाश्त नहीं होगा। नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ के खिलाफ भी नारेबाजी की गई।


प्रदर्शनकारियों ने कहा कि जाट समाज के युवा नेता कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंदसिंह डोटासरा को बदनाम करने के मकसद से विधानसभा चुनाव के बीच बार-बार ईडी की टीम भेजकर परेशान किया जा रहा है, वहीं झूठा माहौल बनाया जा रहा है। शिकायत और सबूत नहीं मिलने के बाद भी राजनीतिक साजिश कर समाज लीडर डोटासरा की छवि धूमिल करने के लिए ये केंद्र सरकार ने ये हथकंडा अपनाया है। प्रदर्शनकारियों ने कहा कि जाट समाज में उक्त मामले को लेकर आक्रोश है। अगर ईडी की कार्रवाई पर रोक नहीं लगाई गई तो अब उग्र आंदोलन किया जाएगा। प्रदेश में डोटासरा के बढ़ते जनाधार से घबराकर ये तानाशाही कर ये कार्रवाई की जा रही है। समाज के बनवारी गुरु व हितेष जाखड़ के नेतृत्व में श्रवण जाजड़ा, लियाकत खां, मनोज गुलेरिया, इस्माइल खां, खींवाराम ढुकिया, रामलाल निठारवाल, सोहनलाल गोदारा, बलरराम खिलेरी, लक्ष्मण गोदारा, विरेंद्र चौधरी, विवेक बुगालिया, कानाराम जाट, भागीरथ बिजारणिया, रामदेव मेघवाल, अशोक, गोपाल बिजारणिया, मनीष ढाका, प्रवीण ढाका, पवन भांबू, प्रदीप दहिया, नरेंद्र, नकुल, रामनिवास व प्रदीप सहित अनेक समाज के लोगों ने नारेबाजी कर आक्रोश जताया।

 

Previous articleकॉलेज में मुख्य गेट न देखकर पूर्व छात्र ने ही लगवा दिया एक लाख रुपए से गेट
Next articleरंजिशपूर्वक डोटासरा पर कार्रवाई, राष्ट्रपति से रोकने की मांग

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here