बेधड़क इंडिया. सुजानगढ़. राष्ट्रीय जाट महासभा की ओर से गुरुवार को एसडीएम को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन देकर कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंदसिंह डोटासरा के खिलाफ की जा रही ईडी की कार्रवाई रोकने की मांग की।
महासभा के प्रदेश मुख्य संयोजक धर्मेंद्र कीलका के नेतृत्व में दिए ज्ञापन में लिखा गया कि प्रदेश में विधानसभा चुनाव होने जा रहे है। ऐसी स्थिति में कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंदसिंह डोटासरा के खिलाफ राजनैतिक रंजिशपूर्वक उक्त कार्रवाई की जा रही है। महासभा इसकी निंदा करता है। ऐसी कार्रवाई भविष्य में केंद्र सरकार के अधिनस्थ ईडी द्वारा की जाती है तो महासभा सख्त कदम उठाएगी। ज्ञापन देने वालों में डॉ. करणीदान चारण, नवीन डूडी, एडवोकेट श्यामसुंदर खंडेलवाल, रामनारायण सारण, रणजीत भारी, बाबूलाल बोहरा, नरेश सिंवल, मनीराम महिया, प्रदीप खंडेलवाल, भागीरथ गुलेरिया, सैयद खां मेव, रफीक खान, अरबाज खान, आजाद नसवाण, गोपाल सैनी, श्रवणसिंह व नारायणसिंह आदि शामिल थे।
