बेधड़क इंडिया. सुजानगढ़. शहर के वार्ड छह नलिया बास के एक दूल्हे ने अपनी शादी में बिना दहेज शादी कर मिसाल कायम की। समाज में जागरूकता का संदेश देकर पहचान बनाई है, वहीं समाज और परिवार का नाम रोशन किया है। शादी में एक रुपया व नारियल लेने के फैसले की सभी ने सराहना की।

sunil

बता दें कि दूल्हे सुनील टाक पुत्र सांवरमल टाक निवासी सुजानगढ़ का विवाह बनवारीलाल गौड़ फतेहपुर शेखावाटी की पुत्री सीमा के साथ तय हुआ। जिस पर सुनील  ने दहेज प्रथा को एक सामाजिक बुराई बताते हुए दहेज लेने से इंकार कर दिया और एक रूपया तथा नारीयल लेकर शादी की रस्म निभाई। युवक के माता पिता तथा रिश्तेदारों ने भी उसके इस निर्णय की सराहना की।

Previous articleचंदन पैलेस में कीलका का मनाया बर्थ-डे, जनप्रतिनिधि और अधिकारी भी पहुंचे
Next articleज्योतिषचार्य ने छह माह पहले कहा था चमत्कारी घटना होगी, फिर मूर्ति मिली

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here