BJP santosh namankan

गणेश मंदिर में दर्शन के बाद भरा नामांकन, अब सियाराम बगीची में सभा के बाद जुलूस निकालेंगे
बेधड़क इंडिया. सुजानगढ़.
विधानसभा सुरक्षित सीट से भाजपा की उम्मीदवार संतोष मेघवाल ने बुधवार को रिटर्निंग अधिकारी रमेश कुमार के समक्ष अपना नामांकन दाखिल किया। नामांकन से पहले संतोष मेघवाल ने गणेश मंदिर में पूजा कर धोक लगाई। बाद में समर्थकों के साथ एसडीएम ऑफिस पहुंची, जहां उन्होंने नामांकन दाखिल किया।

BJP santosh namankan

मेघवाल के साथ भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष धर्मवीर पुजारी, नगर परिषद नेता प्रतिपक्ष जयश्री दाधीच, एडवोकेट अशोक पारीक, एडवोकेट निर्मल सिंगोदिया, पार्षद तनसुख प्रजापत, गौरव इंदौरिया, पंकज घासोलिया, विक्रम बिदावत, महावीरसिंह पार्वतीसर सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्त्ता मौजूद थे।

संतोष 5.19 लाख संपति की मालकिन, वाहन कुछ नहीं
बीदासर प्रधान संतोष मेघवाल की कुल सम्पति 5 लाख 19 हजार 957 है। जबकि उनके पति के पास 8 हजार 690 रूपए की सम्पति हैं। संतोष मेघवाल के पास बाइस हजार रूपए कैश है, एक लाख रूपए बैंक में जमा है, उनके पास किसी तरह के बांड व शेयर नहीं हैं, साथ ही उन पर कोई लोन भी नहीं है। संतोष के पास कोई निजी वाहन नहीं है। उनके पास 50 ग्राम सोना और 500 ग्राम चांदी है। उनके नाम कोई ज़मीन क़ृषि भूमि, बिल्डिंग, फ्लैट या अन्य ज़मीन नहीं है।

Previous articleढोल-ताशे, डीजे के साथ झूमे कांग्रेस कार्यकर्ता, क्या बोले-प्रत्याशी मनोज मेघवाल
Next articleभाजपा का शक्ति प्रदर्शन, परदे के पीछे प्लानिंग कर भाजपा को कैसे लेकर आए एक जाजम पर?

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here