बेधड़क इंडिया. सुजानगढ़. तेलियान वेलफेयर सोसायटी किनार से शहर के तेलियान शादी हॉल में छठे सामूहिक विवाह सम्मेलन का आयोजन किया गया। सम्मेलन में 47 जोड़ों का निकाह करवाया गया। इस अवसर पर विधायक मनोज मेघवाल, भाजपा प्रत्याशी संतोष मेघवाल, इंजीनियर बीएल भाटी, हाजी लाल मोहम्मद खींची दिल्ली, साबिर खींची विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद रहे।

सोसायटी के संयोजक हाफिज अब्दुल सलाम खीची ने बताया कि सम्मेलन में लाडनूं, निम्बी, जसवंतगढ़, छापर, पडि़हारा, सरदारशहर, सीकर, झारखंड के बोकारो और बंगाल के वर्धमान के जोड़ों का निकाह सम्पन्न करवाया। इस दौरान खींची ने सामाजिक बुराईयों का त्याग करने और बच्चों को शिक्षित करने का आह्वान किया। जावेद खींची ने बताया कि शादियों में होने वाली फिजुलखर्ची को रोकने के उद्देश्य से सामूहिक विवाह सम्मेलन का आयोजन 2019 से लगातार किया जा रहा है। सोसायटी के संरक्षक मो. रफीक खीची, सदर हाजी मुस्लिम खींची, पार्षद प्रतिनिधि जावेद खींची, रोशन सुन्नी बादशाह, फारूक खींची चेजारा, अब्दुल हमीद दैय्या, मुख्त्यार खींची, गुड्डू चौहान, महबूब अगवान, हाकम अली अगवान, आरिफ भाटी, खलील दैय्या, बिलाल चौहान, सत्तार चौहान, सोनू दैय्या, साबिर अगवान, रफीक दैय्या, नौशाद खींची सहित सैंकड़ों कार्यकर्ताओं ने आयोजन को सफल बनाया।