बेधड़क इंडिया. सुजानगढ़. अग्रसेन जयंती पर रविवार को अग्रसेन भवन से शोभायात्रा में सजी झांकियां आकर्षण का केंद्र रही। महिलाएं-युवतियों ने शोभायात्रा में नृत्य किया। जगह-जगह पुष्प वर्षा हुई। अग्रसेन भगवान के रथ संचालन की बोली मनोद मोदी व दिव्यांश मोदी ने लगाई। मोदी परिवार की ओर से झंडारोहण व राष्ट्रगान के बाद आरती व दीप प्रज्वलन किया गया। शोभायात्रा में समाज के सैंकड़ों लोगों ने भाग लिया।
अग्रवाल समाज के प्रदेश सहसचिव मुरारी फतेहपुरिया ने बताया कि शोभायात्रा में भगवान श्रीगणेश, अग्रसेन महाराज, मां लक्ष्मीजी, रामदरबार, शिव पार्वती सहित कई देवी देवताओं की झांकियां सजाई गई। घोड़ा, बग्घी व रथ, ऊंट घोड़ी सवार और समाज के लोग बैंडबाजे, डीजे के साथ समाज के लोग शोभायात्रा में झूमते-गाते शामिल हुए। शहर के मुख्य बाजारों से निकली शोभायात्रा का जगह जगह पुष्प वर्षा से स्वागत किया गया। अग्रवाल समाज के लोगों ने घरों के सामने भगवान अग्रसेन की आरती की। राजकीय अस्पताल में रोगियों को सुशीला देवी रामावतार क्याल के सौजन्य से फल वितरित किए गए। शोभायात्रा में समाज के मंत्री महावीर प्रसाद बगड़िया, प्रदीप तोदी, हरि भगवान बेड़िया, राजकुमार क्याल, बद्रीनारायण मोदी, ओमप्रकाश बगड़िया, श्याम मोदी, जेडी मोदी, लंकेश अग्रवाल, विजय खेतान, विजयराज गोयल, नवलकिशोर, मदनमोहन मंगलूनिया, संदीप मंगलूनिया, पवन मोदी, श्यामसुंदर मोर, सुभाष बगड़िया, किशन खेतान, सौरभ बगड़िया, रामचंद्र जाजोदिया, मयंक मोर, कुलदीप बेरीवाला, अजीत तोदी, राजाराम फतेहपुरिया, धर्मेंद्र खेतान, ताराचंद जालान, रामेश्वरलाल अग्रवाल, दिनेश पंसारी, राकेश मिरनका, निर्मला तोदी, रितू गाड़ोदिया, सुनीता मित्तल, सुमन मिरनका, राधिका खेतान, संतोष बगड़िया, निशा खेतान, भावना जालान, विशाखा बगड़िया, संजना जालान सहित सैंकड़ों महिला पुरुष शामिल हुए।

agersen samaj
agersen samaj

Previous articleतेलियान समाज का सामूहिक विवाह सम्मेलन, 47 जोड़ों का हुआ निकाह
Next articleदेश के दिग्गज विशेष लोक अभियोजक से मिले नेहरा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here