Berasar dotasara
Berasar dotasara

ग्राम पंचायत बैरासर के नवनिर्मित पंचायत भवन व नौ करोड़ रुपए के विकास कार्यों के लोकार्पण में बोले कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष डोटासरा
डोटासरा सहित सभी नेताओं ने सरपंच रामीदेवी व डॉ. रामेश्वर दूसाद के शानदार आयोजन की सराहना की
बेधड़क इंडिया. सुजानगढ़.  ग्राम पंचायत बैरासर में रविवार शाम को 35 लाख रुपए की लागत से बने नए पंचायत भवन सहित नौ करोड़ रुपए के विकास कार्यों का लोकार्पण समारोह हुआ। सभा के मुख्य अतिथि कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंदसिंह      डोटासरा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सरकार व नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ पर तंज कसे।
डोटासरा ने कहा कि भाजपा ने साइकिल से लेकर हर चीज का रंग बदल लिया। साइकिल तो हमेशा से काले रंग की ही देखी थी। लेकिन ये हर चीज में ही रंग बदल रहे है। रंग बदलने से वोट आते है क्या?  उन्होंने भाजपा की परिवर्तन व जन आक्रोश यात्रा को लेकर कहा कि इन यात्राओं में जनता तो आती नहीं है, फिर किस बात की यात्रा निकाल रहें हो। सिर्फ नेता-नेता एकत्रित हो रहे हैं। जब किसी की बैकुंठी भी निकलती है तो आदमी होते है, अकेले तो उनकी भी नहीं निकलती है। इज्जत रखने के लिए हमसे ही भीड़ उधार ले लेते। जयपुर में राजस्थान की जनआक्रोश यात्रा में पांच लाख का दावा किया था और 1200 आदमी आए और नौ सौ कुर्सी खाली रह गई। सात बार विधायक रहने वाले चूरू विधायक राजेंद्र राठौड़ जयपुर में बेईज्जती करवा रहे है। डोटासरा ने कहा कि चुनाव में भाजपा और कांग्रेस दोनों पार्टी आएगी। लेकिन मूल्यांकन कर लेना कि एमपी ने काम करवाए है या विधायक ने। नेता प्रतिपक्ष राठौड़ से भी सवाल पूछना कि आपने क्या किया? पहले भाजपा की राज था, लेकिन पंचायते बन सकती थी और भवन बन सकती थी, लेकिन उनके विकास करने की मन में ही नहीं थी। तीन हजार से ज्यादा प्रदेश में अंग्रेजी मीडियम स्कूल खोल दी, किसी ने सपने में भी नहीं सोचा होगा। विधायक मनोज मेघवाल ने बैरासर सरपंच रामीदेवी के कार्यकाल की सराहना करते हुए कहा कि सुजानगढ़ विधानसभा में खूब विकास हुआ है। कांग्रेस सरकार रिपिट होने पर बाकी रही कमियां भी पूरी हो जाएगी। संचालन कांग्रेस देहात अध्यक्ष नरेंद्र बेनिवाल ने किया। डॉ. रामेश्वर दूसाद व रामूराम दुसाद ने अतिथियों का स्वागत किया। इस दौरान सरपंच की मांग पर राउप्रावि को उमावि में करने की घोषणा की व पंचायत के अन्य विकास कार्यों के लिए 25 लाख रुपए का बजट दिलाने का आश्वासन दिया।


इन्होंने किया सभा को संबोधित
वरिष्ठ कांग्रेस नेता पूसाराम गोदारा, जिलाध्यक्ष इंद्राज खीचड़, भंवरलाल पुजारी, विद्याधर बेनिवाल, सरपंच संघ जिलाध्यक्ष विकास सहारण, आनंद मांडिया, बीदासर नगर अध्यक्ष जेठाराम यादव, प्रदीप तोदी, मनसुख गोदारा आदि ने संबोधित कर ग्राम पंचायत के कामों और प्रदेशाध्यक्ष गोविंद डोटासरा की सराहना की।


शिक्षा मंत्री का दायित्व मिला तो आंखों में आंसू आ गया
मंत्रीमंडल का गठन होने पर ये पता नहीं था कि कौनसा मंत्री बना। सुबह अखबार पढ़ने लगा तो पत्नी का फोन आया। फोन उठाते हुए व अखबार पढ़ा तो शिक्षा मंत्री का दर्जा सुनकर व देखकर खुशी के आंसू आ गए। खुशी इस बात की थी कि मास्टर का बेटा शिक्षा मंत्री बन गया। 61 हजार मास्टरों की भर्ती की। भाजपा के पास रोज पेपर लीक का ढिढ़ोरा पीट रही है। पहले भी भाजपा के सरकार में 11 बार पेपर लीक हुए। कांग्रेस सरकार में पेपर लीक हुआ तो बड़ी कार्रवाई हुई और कठोर नियम बने।

सरकार आने पर जिला बनाने का करेंगे प्रयास
कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद डोटासरा ने सुजानगढ़ जिले के सवाल को लेकर कहा कि सुजानगढ़ जिला बनना था, लेकिन लाडनूं के जनप्रतिनिधियों ने डीडवाना में ले जाने के लिए लिख दिया। आने वाले समय में सरकार आएगी तो सुजानगढ़ को जिला बनाने का पूरा प्रयास करेंगे। कार्यक्रम में डोटासरा के जन्मदिन केक कटवाकर खुशी मनाई गई। केक तलवार से काटा। अतिथियों का मोहनराम दुसाद, प्रेमाराम दुसाद, नारायणराम, नरपत गोदारा, रूपाराम कस्वां, धर्मेंद्र कीलका, सरपंच सुरेश खेरिया, कन्हैयालाल शर्मा व बीडीओ मदननाथ ने स्वागत किया।

Previous articleजयपुर में लगे महाकवि कन्हैयालाल सेठिया की मूर्ति
Next articleतेलियान समाज का सामूहिक विवाह सम्मेलन, 47 जोड़ों का हुआ निकाह

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here