कॉलेज को तोहफा देकर युवाओं व विद्यार्थियों को दिया संदेश

बेधड़क इंडिया. सुजानगढ़. राजकीय जीएचएस कॉलेज साइंस के पूर्व छात्र ने कॉलेज के विज्ञान भवन का मुख्य गेट बनाकर कॉलेज को तोहफा दिया है।

भामाशाह ईश्वरसिंह के पुत्र संदीपसिंह चौधरी ने बताया कि प्राचार्य विनीता चौधरी की प्रेरणा से उन्होंने कॉलेज में एक लाख रुपए की लागत से गेट लगवाया है। पूर्व छात्र संदीप बताते है कि कॉलेज के साइंस भवन में शुरू से ही गेट नहीं था। जब वे यहां पढ़ते थे, तब भी ये कमी अखरती थी। अब कॉलेज में मुख्य दरवाजा होने से असामाजिक तत्वों का अंदर प्रवेश नहीं होगा, वहीं कॉलेज भी सुरक्षा की दृष्टि से सही रहेगा। कॉलेज में गेट का काम पूरा होने पर कॉलेज प्रशासन ने पूर्व छात्र संदीप का आभार जताया। गौरतलब है कि भामाशाह ईश्वरसिंह चौधरी सालासर मंदिर व शहर की विभिन्न सरकारी स्कूलों सहित अन्य जगह पंखे प्रदान किए जाते रहे है। संदीप अभी हैदराबाद रहते है। वहीं बिजनेस करते है। वे कहते है कि अपनी जन्मभूमि पर इस तरह के काम करने पर उनकी खुशी मिलती है।