कॉलेज को तोहफा देकर युवाओं व विद्यार्थियों को दिया संदेश

collage
collage

बेधड़क इंडिया. सुजानगढ़.  राजकीय जीएचएस कॉलेज साइंस के पूर्व छात्र ने कॉलेज के विज्ञान भवन का मुख्य गेट बनाकर कॉलेज को तोहफा दिया है।

ishwar sing and sandeep
ishwar sing and sandeep

भामाशाह ईश्वरसिंह के पुत्र संदीपसिंह चौधरी ने बताया कि प्राचार्य विनीता चौधरी की प्रेरणा से उन्होंने कॉलेज में एक लाख रुपए की लागत से गेट लगवाया है। पूर्व छात्र संदीप बताते है कि कॉलेज के साइंस भवन में शुरू से ही गेट नहीं था। जब वे यहां पढ़ते थे, तब भी ये कमी अखरती थी। अब कॉलेज में मुख्य दरवाजा होने से असामाजिक तत्वों का अंदर प्रवेश नहीं होगा, वहीं कॉलेज भी सुरक्षा की दृष्टि से सही रहेगा। कॉलेज में गेट का काम पूरा होने पर कॉलेज प्रशासन ने पूर्व छात्र संदीप का आभार जताया। गौरतलब है कि भामाशाह ईश्वरसिंह चौधरी सालासर मंदिर व शहर की विभिन्न सरकारी स्कूलों सहित अन्य जगह पंखे प्रदान किए जाते रहे है। संदीप अभी हैदराबाद रहते है। वहीं बिजनेस करते है। वे कहते है कि अपनी जन्मभूमि पर इस तरह के काम करने पर उनकी खुशी मिलती है।

Previous article100 बसंत देख चुके काला का मनाया हैप्पी बर्थ-डे, बग्गी पर बैठाकर निकाला जुलूस
Next articleईडी की कार्रवाई के विरोध में जाट समाज ने प्रधानमंत्री मोदी का पुतला फूंका, बोले-अब बर्दाश्त नहीं

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here