Manoj megwal
Manoj megwal

बेधड़क इंडिया. सुजानगढ़. कांग्रेस कार्यालय में बड़ी संख्या में सर्वसमाज श्रमिक संघ एवं आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने सुजानगढ़ में कांग्रेस पार्टी की उम्मीदवार मनोज मेघवाल को समर्थन में कांग्रेस पार्टी का दामन थाम लिया।
संघ संयोजक एडवोकेट मेघवाल के नेतृत्व में करीब एक दर्जन कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस कार्यालय में शिरकत की कांग्रेस ज्वाइन की। प्रत्याशी मनोज मेघवाल, कांग्रेस शहर ब्लॉक अध्यक्ष प्रदीप तोदी, नगर अध्यक्ष रामावतार मंगलहारा, श्रीराम भामा, बालूराम चौहान व विधाधर बेनीवाल आदि की मौजूदगी में तिलोक सहित सभी कार्यकर्ताओं का माला व पार्टी का दुपट्टा पहनाकर स्वागत किया। इस दौरान आम आदमी पार्टी की प्रमुख कार्यकर्ता महेश खांडल के नेतृत्व में भी बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं ने  पार्टी के कार्यालय में शिरकत की, जिनका पार्टी के अधिकारी नेताओं ने माला एवं पार्टी का दुपट्टा पहन कर स्वागत अभिनंदन किया। विधायक प्रत्याशी मनोज मेघवाल ने सभी का स्वागत किया व सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में एडवोकेट तिलोक मेघवाल ने कहा की हमें अपने मत का प्रयोग सूझबूझ व दूरदर्शी से करना चाहिए।

हाल ही में सड़क पर जिले के लिए महासत्याग्रहियों एवं व्यापारियों किसानों सहित सर्वसमाज के लोगों ने सड़क पर संघर्ष किया और विधानसभा में विधायक मनोज मेघवाल ने जिले के लिए जो संघर्ष किया और लंबी लड़ाई के बाद आखिरकार मुख्यमंत्री से सुजानगढ़ को जिला बनवाकर ही दम लिया, जो क्षेत्रवासियों को बड़ी सौगात है। राजस्थान प्रदेश स्तर पर भी अशोक गहलोत सरकार की ओर से जो जन कल्याणकारी योजनाएं चलाई जा रही है,ख उससे निश्चित रूप से महंगाई पर अंकुश लगा है। आम आदमी पार्टी के महेश खांडल ने कहा कि सुजानगढ़ में कांग्रेस पार्टी के समर्थन में अपना मत व समर्थन करवाएंगे। इस अवसर पर भगवती प्रसाद भामा, किशनलाल सोनी, विजयसिंह जोधा, ललित शर्मा, शिवकुमार बगड़ा, एडवोकेट हरीश कुमार पांडिया, मुंशी खान, जगदीश जांगिड़, गोपाल मोयल, हरिकिशन, असगर राईन, शेराराम गंगवाल, महावीर शर्मा, गोपाल मेघवाल, हाकम अली, महबूब, असरफ, आसिफ राईन, देव प्रजापत, पप्पू मेघवाल, इलियास खान व देवेंद्र आदि ने कांग्रेस ज्वॉइन की।

Previous articleसंदीप भूतोड़िया ने सालासर बालाजी के दर्शन किए
Next articleकांग्रेस के किस युवा नेता ने छोड़ दी पार्टी, विधायक पर लगाए आरोप

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here