सुजानगढ़ शहर में अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई करती टीम।

सुजानगढ़. नगरपरिषद टीम गुरुवार को फिर अतिक्रमण हटाने के लिए सड़कों पर उतरी। हर बार की तरह इस बार भी शहर के गांधी चौक व सब्जी मंडी में कार्रवाई की गई। हकीकत ये है कि कार्रवाई के खौफ से अतिक्रमण निरंतर हटा रहेगा या सिर्फ खानापूर्ति रहेगी। लोगों का कहना है कि टीम हर बार अतिक्रमण हटाती है, लेकिन सख्ती नहीं होने के कारण परिणाम शून्य रहता है।
सब्जी मंडी व गांधी चौक से अतिक्रमण हटाया गया। एसआई ओमप्रकाश स्वामी व मुन्नालाल मीणा के नेतृत्व में जमादारों और कर्मचारियों की टीम ने सब्जी मंडी में रोड पर खड़े करने वाले ठेलों और सीमा से आगे बड़ी दुकानों के अतिक्रमण हटाते हुए उन्हें भविष्य में अतिक्रमण नहीं करने के लिए पाबंद किया। गांधी चौक में जगह-जगह खड़े होने वाले अस्थाई ठेलों को भी टीम ने हटा दिया। टीम ने कई अस्थाई दुकानदारों के सामान भी जप्त कर लिए। एसआई ओमप्रकाश स्वामी ने बताया कि सब्जी मंडी और गांधी चौक में अतिक्रमण से राहगीरों और वहां चालकों को भारी परेशानी हो रही थी। इसके बाद अधिकारियों के निर्देश पर अतिक्रमण हटाया गया है। भविष्य में दोबारा अतिक्रमण नहीं करने के लिए दुकानदारों को पाबंद किया गया।

Previous articleGeorge Boateng: Keeping Ron Vlaar was Paul Lambert masterstroke
Next articleशादी के 20 साल बाद घर में गूंजी किलकारी, घर में जश्न

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here