बेधड़क इंडिया. सुजानगढ़. स्टेशन रोड स्थित शास्त्री प्याऊ के पास बुधवार को कांग्रेस कार्यालय का उदघाटन हुआ। प्रत्याशी मनोज मेघवाल व चुनाव संयोजक राधेश्याम अग्रवाल ने फीता काटकर व पूजा-अर्चना कर विधिवत शुभारंभ किया। विधायक मनोज मेघवाल ने कहा कि गहलोत सरकार ने हर क्षेत्र में कार्य किया है] इसलिए कांग्रेस की सरकार इस बार फिर रिपीट होगी। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री चिरंजीवी योजना से चिकित्सा में आमजन को काफी लाभ मिला है।
इस दौरान सभापति नीलोफर गौरी, विद्याधर बेनीवाल, ब्लॉक अध्यक्ष प्रदीप तोदी, रामोतार मंगलहारा, धर्मेद्र कीलका, अमित मारोठिया, गणेश ढाका, बजरंग सेन, मुकुल मिश्रा, सरला पांडे, सिराज खा, असलम खींची, इदरीश गौरी, कन्हैयालाल माली, अजय ढेनवाल सहित सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।